Bilaspur: सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ स्टाइल दिखाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सदर पुलिस द्वारा एक युवक को सोशल मीडिया पर बंदूक में रौंद डालते हुए फोटो डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस गश्त कर रही थी। जब पुलिस बामटा चौक पर पहुंची तो किसी ने गुप्त सूचना दी कि एक युवक ने लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर बंदूक में रौंद डालने का फोटो वायरल किया है।
पुलिस ने जब संबंधित अकाऊंट की छानबीन की तो उसे सही पाया, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किवती ठाकुर निवासी तरेड़, डाकघर चांदपुर, तहसील सदर व जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।