जिला में मनाया जा रहा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने का उत्सव
Type Here to Get Search Results !

जिला में मनाया जा रहा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने का उत्सव

Views
जिला में मनाया जा रहा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने का उत्सव


“बेटी बचाओ बेटी पढाओ” योजना का शुभारम्भ माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में बेटियों के गिरते हुए लिंगानुपात को रोकने के लिए 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में  किया गया था| इस वर्ष  22 जनवरी 2025 को इस योजना के 10 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण हो चुके है जो की हर्ष का विषय है |
जिला बिलासपुर में  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा की अध्यक्षता में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत “राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्सव” 22 जनवरी 2025 से 08 मार्च 2025 तक  जिला की 4 परियोजनाओं सदर , श्री नैना देवी जी, घुमारवीं व झंडूता में 1111 आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा 180 सशक्त महिला केन्द्रों में धूम-धाम से मनाया जा रहा है , जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे बालिका ज्न्मोह्स्तव, एक बूटा बेटी के नाम , मेधावी बालिकाओं  का सम्मान समारोह मनाया जा रहा है |


 इसी कड़ी में जिला की  सभी परियोजनाओं में  राष्ट्रीय बालिका दिवस  मनाया गया , तथा जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस  ग्राम पंचायत सलाहों में मनाया गया । जिसमें सोनिका धर्माणी वॉइस  प्रेसिडेंट  संवेदना चैरिटेबल सोसायटी घुमारवीं ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलाहों के छात्र-छात्राओं द्वारा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कई प्रकार के संस्कृत कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कई प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे स्लोगन राइटिंग पेंटिंग कंपटीशन तथा प्रश्नोत्तरी में भी भाग लिया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में  एस एच ओ घुमारवीं अमिता चौधरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पांच बच्चियों के जन्म दिवस भी मनाए गए तथा एक बूटा बेटी के नाम पौधारोपण किया गया। राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला सलाहों के रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर के सौजन्य से दो छात्राओं को कंबल , एक छात्रा को किचन किट, 10 छात्राओं को सेनेटरी किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में तीन बेटियों को अचीवर गर्ल से भी सम्मानित किया गया जिसमें अनिका पुत्री विजय सिंह गांव ठंडोह ने स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप हासिल की है तथा स्वाति शर्मा पुत्री प्रवीण कुमार गांव भदसी ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास की है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की पुत्री ने साक्षी ने NEET  2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 


कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलाहों की प्रथम छात्रा केसरी देवी को सम्मानित किया गया । केसरी देवी ने बताया की उन्होंने सन 1961 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलाहों में दाखिला लिया था  


जिसमें वह विद्यालय की प्रथम छात्रा थीं |  कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना शर्मा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलाहों के प्रधानाचार्य, पंचायत प्रधान सभी वृत्त पर्यवेक्षक, मिशन शक्ति की टीम वन स्टॉप सेंटर चाइल्ड लाइन की टीम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं स्थानीय जनता वह स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।  जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा ने बताया की जिला के सभी पंचायतों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों  में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत “राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्सव” 22 जनवरी 2025 से 08 मार्च 2025 तक  मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे बालिका ज्न्मोह्स्तव, एक बूटा बेटी के नाम , मेधावी बालिकाओं  का सम्मान समारोह आयोजित की जायेंगी तथा कम लिंगानुपात वाली पंचायतों में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा |
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad