एचआरटीसी की बस में 3 लीटर प्रेशर कुकर का 23 रुपए किराया वसूलना शर्मनाक : महेंद्र धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

एचआरटीसी की बस में 3 लीटर प्रेशर कुकर का 23 रुपए किराया वसूलना शर्मनाक : महेंद्र धर्माणी

Views

एचआरटीसी की बस में 3 लीटर प्रेशर कुकर का 23 रुपए किराया वसूलना शर्मनाक : महेंद्र धर्माणी

घुमारवीं।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने सोमवार को परिवहन निगम की बस में यात्रा कर रहे एक यात्री से खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कुकर का किराया वसूल किए जाने पर सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि सरकार की नजर अब गरीब की रसोई को भी लग गयी है। धर्मानी ने कहा कि प्रदेश में इससे शर्मनाक का कृत्य और क्या हो सकता है कि मंडी से ओट तक के लिए एक यात्री से 3 लीटर के प्रेशर कुकर का 23 रूपया किराया वसूला गया।

 उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने ही फैसला को तीसरी बार पलटते हुए लोगों से घरेलू सामान पर भी किराया वसूलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार रोज मीडिया के सामने विपक्ष को कोसती है लेकिन दूसरी तरफ घर के रसोई घर में प्रयोग में लाने वाली चीजों पर भी किराया वसूल किया जा रहा है। ताकि जनता से उगाहे गए पैसों से जश्न मनाया जा सके। उन्होंने कहा एक तरफ भाजपा सरकार थी जिसने महिलाओं को बसों में 50 फीसदी किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था परिवर्तन की सूक्खु सरकार है जो प्रेशर कुकर का भी किराया वसूल कर रही है।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी फिजूल खर्ची काम करने की वजह जनता पर हर रोज नया टैक्स थोप रही है ।बिना सोचे समझे ऐसे मनमाने फैसले लिए जा रहे हैं आज प्रदेश सरकार के आर्थिकी कुप्रबंधन का खामियाजा हर उस वर्ग को झेलना पड़ रहा है जो सरकार को टैक्स देता है ।लेकिन उसके बदले सरकार उन्हें सहूलियत देने के बजाय अजीबोगरीब टैक्स लगाकर परेशान करने में लगी हुई है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोज कोई ना कोई नया पैंतरा लगाकर टैक्स उगाही कर रही है। धर्माणी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं सरकार का दिवालिया निकल चुका है उनके नेता और मंत्री सरकारी पैसों से मौज लूट रहे हैं ।कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। हर तरफ अराजकता का माहौल है ।लेकिन सरकार अपनी विफलताओं का जश्न मनाने में लगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अगर जश्न मनाने से फुर्सत मिल जाए तो प्रदेश की जनता के दुख दर्द सुनाने की जहमत भी उठाएं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad