Himachal: घुमारवीं में दोस्त के घर चिट्टे का नशा करने के बाद 22 वर्षीय युवक की मौत, विसरा जांच होगी
घुमारवीं थाना के तहत एक गांव में युवक की चिट्टा लेने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने दोस्त के साथ चिट्टे का नशा किया। पुलिस ने दोस्त के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के दोस्त ने बताया कि वह वीरवार शाम घुमारवीं से बाइक पर घर जा रहा था। घर के पास उसे उसका दोस्त मिला। इसके बाद दोनों घर की तीसरी मंजिल पर चले गए। कमरे में दोनों ने फॉयल पेपर से चिट्टा लिया। चिट्टा लेने के बाद उसका दोस्त घर जाने के लिए उठा तो लड़खड़ाने लगा और दोबारा बेड पर बैठ गया। सोते हुए उसे खर्राटे आने शुरू हो गए। बीच-बीच में वह उसे उठाता भी रहा। रात 11 बजे खर्राटों की आवाज बंद हो गई। वह कोई बातचीत नहीं कर रहा था। इस पर 108 एंबुलेंस को फोन किया।