नितिन चड्ढा को सौंपी बिलासपुर जिला की कमान*
Type Here to Get Search Results !

नितिन चड्ढा को सौंपी बिलासपुर जिला की कमान*

Views
*एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश में हुई नई नियुक्तियां*

*नितिन चड्ढा को सौंपी बिलासपुर जिला की कमान*

ग्राम पंतेहडा घुमारवीं के संबंध रखने वाले नितिन चड्डा पुत्र श्री शशी पाल चड्डा को हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर टोनी जी ने बिलापसुर ज़िला का अध्य्क्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एनएसयूआई के राष्ट्रीय एनएसयूआई वरुण चौधरी और राष्ट्रीय प्रभारी मुनीश्वर शर्मा की स्वीकृक्ति से की गई है। नितिन चड्डा 2020 से एनएसयूआई के साथ सक्रिय रूप से कार्य कर रहें हैं । हिमाचल प्रदेश में एनएसयूआई का उद्देश्य राज्य में अपनी उपस्थिति को और अधिक मजबूत करना है,

 जिसमें छात्र अधिकारों, शिक्षा सुधारों और युवाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि नितिन चड्डा अपने नेतृत्व में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ संगठन का मार्गदर्शन करेंगे और पूरे राज्य में युवा नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे । 


ज़िला बिलासपुर में नितिन चड्ढा को अध्यक्ष बनने पर खुशी का माहौल है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष  ने कहा कि संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए ज़िला व प्रदेश भर में भरपूर व भरसक प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का आभार प्रकट किया और कांग्रेस पार्टी की योजनाएं आदमी तक पहुँचाने का काम करेंगे। संगठन मे जिम्मेदारी देने पर नितिन चड्डा ने राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व, का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad