गतवाड़ पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना के ऊपर एक दिवसीय शिविर का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---////
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली गतवाड़ पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना के ऊपर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान गतवाड़ नवल किशोर बजाज ने की।इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज विभाग ,स्वयं सहायता समहू ,महिला मंडल सदस्य ,जल शक्ति विभाग व युवक मंडल सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी।
पंचायत सचिव रमेश कुमार द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत आने वाले सतत विकास कार्यों की चर्चा विस्तार पूर्वक की ,उन्होंने बताया कि सतत विकास के अंतर्गत 17 लक्ष्य निर्धारित है और उनको 9 थीम में विभाजित किया गया है।जिसमे गरीबी मुक्त और आजीविका उंनन्त गांव,स्वस्थ गावँ, बाल मैत्री गावँ, जल पर्याप्त गावँ, स्वच्छ और हरा भरा गावँ,आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त गावँ,समाजिक रूप से सुरक्षित गावँ, सुशसित गावँ व महिला सहयोगी गावँ के ऊपर हर एक बिंदु को विस्तार पूर्वक समझाया।
उन्होंने कहा कि हर विभाग को विकास कार्यों के लिए जिम्मेवारी आंबटित की है ताकि सर्वागीण विकास को बढ़ावा मिल सके।इस अवसर पर कमेटियों का गठन किस प्रकार होगा और उसमें किस की क्या जिम्मेवारी होगी उस बारे भी विस्तार पूर्वक बताया गया।इस शिविर में ब्लॉक समिति सदस्य चमन लाल शर्मा,उप प्रधान अजय शर्मा,स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ नीना ठाकुर, जल शक्ति विभाग से राजेश कुमार,वार्ड सदस्य नीलम,सुनीता,बनिता,शंकुतला, देवराज ,तृप्ता ,पूर्व प्रधान भगीरथ शर्मा,सुरेश कुमार ,प्यारे लाल,नीलम ,पुष्पा,सावित्री,सुनीता,संतोष,मनोरमा, संजना ,अक्षय,पवन,आशा,पूनम आदि उपस्थित रहे।