प्रदेश सरकार के दो वर्ष के इस कार्यकाल को झूठ और लूट के तौर पर याद किया जाएगा
घुमारवीं।
कांग्रेस सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे प्रदेश के इतिहास का सबसे असफल कार्यकाल करार दिया है ।धर्मानी ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष के इस कार्यकाल को झूठ और लूट के तौर पर याद किया जाएगा। क्योंकि इन पिछले दो वर्षों में जिस तरह से गारंटीयों के नाम पर लोगों के साथ झूठ और फरेब किया गया है उसको प्रदेश के लोग कभी नहीं भूलेंगे। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कांग्रेस सरकार खनन माफिया तथा नशा माफिया को संरक्षण देकर प्रदेश को लूटने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सूक्खु सरकार अपने 2 वर्ष पूरे होने पर बिलासपुर में एक समारोह आयोजित कर रही है लेकिन यह समारोह प्रदेश की वास्तविक स्थिति से एकदम विपरीत प्रतीत होता है ।क्योंकि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का दावा किया था। लेकिन पिछले दो वर्षों में प्रदेश में विकास के नाम पर केवल जनता के अधिकारों का हनन हुआ है।
धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाना के लिए प्रदेश की जनता से 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था ।लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट निशुल्क बिजली को भी सरकार ने बंद कर दिया। यही नहीं गांव में लोगों को पानी के बिल जारी कर ग्रामीण लोगों पर भी आर्थिक दबाव डाला गया। दूसरी तरफ सूक्खु सरकार की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की गारंटी भी कागजों तक ही सीमित कर रह गई ।प्रदेश की महिलाओं जिन्होंने इस वादे से बड़ी उम्मीदें थी आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
यही कारण है कि कांग्रेस सरकार द्वारा हिमाचल में दी गई झूठी गारंटीयों से पूरा देश सबक ले रहा है और आज पूरे देश में हिमाचल प्रदेश के लोगों को सरकार द्वारा झूठी गारंटिया देकर ठगने की चर्चा है। धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक ऐसी सरकार है जिसने विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटीयों के पूर्णता विपरीत काम किया है ।कहां तो इस सरकार ने हर वर्ष एक लाख नौकरियां देने की घोषणा की थी लेकिन यहां हजारों लोगों को नौकरियां से ही निकाल दिया है तथा कुछ और नौकरियों को भी खत्म करने की योजना बनाई जा रही है ।
वहीं दूसरी तरफ जिस तरह से ईडी द्वारा रेड डाल कर खनन माफिया पर कार्रवाई की गई है उससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार खनन माफिया तथा नशा माफिया पर मेहरबान है तथा इन लोगों को सरकार संरक्षण देकर प्रदेश को लूटने का कार्य किया जा रहा है।ईडी की इस कार्रवाई से साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश सरकार अपने मित्रों तथा सहयोगियों पर मेहरबान है तथा उन पर जमकर प्रदेश की जनता का पैसा लुटाया जा रहा है ।जबकि दूसरी तरफ प्रदेश में विकास के सारे काम ठप है ।