घुमारवीं में दर्दनाक हादसा, चूल्हे की आग ने लील ली 21 वर्षीय युवती की जान
बिलासपुर जिला के तहत घुमारवीं नगर परिषद के साथ लगती पंचायत मंझेड़वां में चूल्हे की आग से झुलसने के दौरान एक युवती की मौत हो गई। पंचायत प्रधान पंकज चंदेल ने बताया कि गांव बाड़ी मंझेड़वां की 21 वर्षीय दिव्यांग युवती जब चूल्हे की आग सेंक रही थी तो अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई, जिससे लड़की चूल्हे के पास से उठकर बिस्तर पर चली गई और बिस्तर पर भी आग लग गई।
स्थानीय लोगों द्वारा युवती को घुमारवीं अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एम्स रैफर किया गया और फि वहां से आईजीएमसी भेजा गया परंतु उसकी आईजीएमसी में मौत हो गई। युवती की पहचान 21 वर्षीय मनीषा देवी पुत्री स्वर्गीय जयपाल के रूप में हुई है। युवती बीपीएल परिवार से संबंधित है तथा घर पर मां के साथ ही रहती थी।