Himachal News: एचआरटीसी बस में 5 किलो पर एक चौथाई, 50 किलो सामान भेजने पर लगेगा पूरा टिकट
Type Here to Get Search Results !

Himachal News: एचआरटीसी बस में 5 किलो पर एक चौथाई, 50 किलो सामान भेजने पर लगेगा पूरा टिकट

Views

Himachal News: एचआरटीसी बस में 5 किलो पर एक चौथाई, 50 किलो सामान भेजने पर लगेगा पूरा टिकट

त्योहारी सीजन में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में सामान ले जाना महंगा पड़ेगा। एचआरटीसी ने बसों में यात्री के साथ या बिना यात्री के सामान, सब्जियां, फल, फूलों के बक्से और अन्य सामान ले जाने के लिए माल ढुलाई शुल्क में संशोधन किया है। इसमें बैग या बॉक्स में किसी भी आकार का ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ड्राई सामान, फल, नए बर्तन, कॉस्मेटिक आइटम, होजरी आइटम, दवाइयां और मेडिकल उपकरण शामिल हैं।



नए निर्देशों के अनुसार अब अगर कोई सवारी अपने साथ 5 किलोग्राम तक का सामान लेकर सफर करती है तो उसे यात्री किराये का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। 6 से 40 किलो सामान पर आधा टिकट और 41 से 80 किलो पर पूरा टिकट लगेगा। अगर आप सफर किए बिना बस में सामान भेज रहे हैं तो 5 किलोग्राम तक यात्री टिकट का चौथा हिस्सा चुकाना पड़ेगा। 6 से 20 किलोग्राम सामान भेजने पर यात्री टिकट का आधा किराया चुकाना पड़ेगा। 21 से 40 किलोग्राम तक सामान भेजने पर पूरा टिकट लगेगा। अगर सामान 41 से 80 किलोग्राम के बीच है तो दो यात्रियों का किराया काटा जाएगा।


ऐसे समझें
मान लीजिये मंडी से चंडीगढ़ का कुल किराया 400 रुपये है। अगर कोई व्यक्ति चंडीगढ़ से मंडी के लिए 50 किलो सामान भेजता है तो अब उसे 800 रुपये देने पड़ेंगे। अगर सवारी साथ है तो 50 किलोग्राम सामान ले जाने पर 400 रुपये लगेगा। सवारी का किराया अलग। इस संबंध में एचआरटीसी के प्रबंधक निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने मंडी, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर के मंडलीय प्रबंधकों को पत्राचार कर सूचित कर दिया है। एचआरटीसी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष की ओर से अनुमोदित प्रस्ताव 28-09-2024 के मद्देनजर यह संशोधन किया गया है।

एचआरटीसी ने बसों में यात्री के साथ या बिना यात्री के सामान, सब्जियां, फल, फूलों के बक्से और अन्य सामान ले जाने के लिए माल ढुलाई शुल्क में संशोधन किया है। इसके तहत अब अलग-अलग कैटेगरी में यात्रियों को सामान ले जाने पर किराया चुकाना पड़ेगा- रोहनचंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad