हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए के लिए कांग्रेस सरकार है दोषी - महेंद्र धर्मानी
घुमारवीं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है। महेंद्र धर्मानी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । क्योंकि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तभी से हिमाचल में भी उत्तर प्रदेश और बिहार जैसी घटनाएं होने लगी है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में बिलासपुर के न्यायिक परिसर में दिन दिहाड़े गोली कांड को अंजाम दिया गया था और अब बुधवार को बिलासपुर के ही श्री नैना देवी जी के बैहल क्षेत्र में एक और गोली कांड को अंजाम दिया गया है।जिसमे एक युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है और उसे पीजीआई रेफर किया गया है। दिनदिहाड़े हो रही इन गोलीकांड जैसी घटनाओं से साफ जाहिर है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई है तथा अब सरकार के पास सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रदेश में लगातार यह कैसी घटनाएं घट रही है उस से साफ जाहिर है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है ।उन्होंने कहा कि एक तरह तो प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार घट रही है वहीं दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में चिट्टे का कारोबार भी खूब फल फूल रहा है। जिसके बारे में बच्चा बच्चा जानता हैं लेकिन इसे रोकने के लिए सरकार द्वारा कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों तथा लोगों के बढ़ते दबाव के कारण पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने जिस तरह नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुछ बड़े मामले पकड़े हैं उनमें से कई मामलों में पकड़े गए युवाओं कि किसी न किसी तरह से कांग्रेस सरकार के साथ रिश्ते रहे हैं और इसे साफ जाहिर होता है सरकार के लोग ही इस कारोबार को चला रहे हैं।और मुख्यमंत्री को इस बारे में पूरी जानकारी है लेकिन फिर भी वह कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जल्द ही कानून व्यवस्था के गंभीर मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी।