फ्लाइंग ऑफिसर बने दधोल के सुघोष शर्मा।
अजय शर्मा भराड़ी---//
ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गांव दधोल के सुघोष शर्मा फ्लाइंग आफिसर के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। बता दे उन्होंने एक 15 महीने का अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। यह प्रशिक्षण उनका बेंगलुरु में हुआ । बेंगलुरु में 103 एरोनॉटिकल इंजीनियर कोर्स की पासिंग परेड शुक्रवार को आयोजित हुई। जिसमे कुल 53 फ्लाइंग आफिसर्ज पास हुए, जिसमें दधोल के सुघोष ने भी यह परीक्षा पास की। बता दें ,बीते वर्ष इन्होंने ए.एफ.सी.ए.टी. की ऑर्डर ऑफ मैरिट लिस्ट में देशभर में 5वां स्थान हासिल किया था, और भारतीय वायु सेना की टैक्नीकल ब्रांच में फ्लाइंग ऑफिसर चयनित हुए थे।
सुघोष ने आरंभिक शिक्षा नवलोक आदर्श विद्यालय खनसरा (मैहरी काथला) और लॉर्ड कॉन्वेंट स्कूल सरकाघाट से प्राप्त की है। माध्यमिक शिक्षा मिनर्वा स्कूल घुमारवीं और बाहरवीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय कोठीपुरा बिलासपुर से प्राप्त की है।