घुमारवीं के डॉ. अरुण स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं के डॉ. अरुण स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल

Views

घुमारवीं के डॉ. अरुण स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल

अजय शर्मा भराड़ी---///

ग्राम पंचायत करलोटी के गांव गालियां के निवासी डॉ अरुण धीमान ने हाल ही में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गयी टॉप 2 % वैज्ञानिकों की सूचि में अपना नाम दर्ज करवाया है! यह यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष विश्व भर के टॉप 2% वैज्ञानिकों की सूचि जारी करती है! इन वैज्ञानिकों की सूचि में नाम दर्ज़ होना पुरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है ! 

एक साधारण परिवार में जन्में डॉ अरुण धीमान की प्राथमिक शिक्षा सरकारी विद्यालय गालियां तथा घुमारवीं के ही हीम सर्वोदय स्कूल से हुई!

 डॉ धीमान ने बी.फार्मेसी पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय और मास्टर इन फार्मेसी शूलिनी विश्वविद्यालय से पूरी की। जेपी विश्वविद्यालय से 2016 में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी और वह 2022 में कृषि अनुसंधान संगठन, इज़राइल पोस्ट डॉक्टरेट फ़ेलोशिप में सफलता प्राप्त करने वाले युवा वैज्ञानिकों में से एक थे। डॉ. धीमान वर्तमान में दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में शिक्षण और अनुसंधान में लगे हुए हैं।


 डॉ. धीमान वर्तमान में नैनोपार्टिकल डिलीवरी के माध्यम से टिशू इंजीनियरिंग और कोलन कैंसर के लिए बायोमटेरियल पर काम कर रहे हैं और दो पीएचडी विद्वानों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। डॉ. धीमान ने इस ऐतिहासिक मुकाम को पाने वाले कम उम्र के युवाओं की सूचि में नाम हासिल करने का गौरव भी प्राप्त किया है! डॉ धीमान ने जहाँ पुरे विश्व के वैज्ञानिकों की सूचि में अपनी मेहनत से भारतवर्ष का लोहा मनवाया है वहीँ पुरे प्रदेश और अपने गांव गालियां ग्राम पंचायत करलोटी का भी नाम रोशन किया है ! इस उपलब्धि का श्रेय उन्होनें अपने गुरुजनों तथा माता पिता  बालक राम धीमान एवं उमा देवी को दिया है!


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad