मिनर्वा स्कूल के बच्चों ने जानी पुलिस की कार्यप्रणाली
घुमारवीं
मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के छात्रों ने पुलिस स्टेशन और डाकघर का दौरा किया, और इन नागरिक संस्थानों के कामकाज के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की।
दसवीं कक्षा के बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा और बड़े होकर देश की सेवा करने की भी प्रेरणा ली। विद्यार्थियों ने काउंटर से लेकर मालखाना, लॉकअप, कम्प्यूटर रूम, थाना प्रभारी रूम को देखा पुलिस सुरक्षा कवच, एफआईआर लिखने सहित अन्य जानकारी ली। इस मौके पर थाना प्रभारी भाग सिंह ठाकुर ने स्टूडेंट्स को पुलिस कर्तव्य के बारे में जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन किया।
इसके अलावा ट्रैफिक नियम, महिला अधिकार समेत सुरक्षा के कई अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं से किसी के द्वारा भी प्रताड़ित किए जाने पर निर्भिक होकर स्कूल के सूचना बॉक्स में लिखकर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भ्रमण का आयोजन करने पर बच्चों का मनोबल बढ़ता है व उनमें कुछ नया करने की जाग्रति पैदा होती है। थाना प्रभारी भाग सिंह ठाकुर ने छात्रों को पुलिस के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। छात्रों के सवालों को संबोधित करते हुए, उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आत्मरक्षा कौशल की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्रों ने स्थानीय डाकघर का भी दौरा किया, जहां उनका मार्गदर्शन इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने किया। इस दौरान, उन्होंने छात्रों को पत्र और पार्सल पोस्ट करने की प्रक्रिया समझाते हुए डाक प्रणाली का गहन अवलोकन प्रदान किया। छात्र विशेष रूप से डाक टिकटों के उद्देश्य, बीमाकृत पार्सल की अवधारणा, और कुशल मेल वितरण में डाक कोड की भूमिका के बारे में जानने में रुचि रखते थे। इंस्पेक्टर कुमार ने बच्चों के प्रश्नों का उत्तर दिया। जिससे छात्रों की डाक बुनियादी ढांचे और डिजिटल युग में इसकी निरंतर प्रासंगिकता के बारे में समझ बढ़ी।