Bilaspur News: नाले में बहे स्कूली छात्र का शव खड्ड के किनारे मिला
12वीं का छात्र घर स्कूल से लौटते समय नाले में बह गया था
घुमारवीं थाना के तहत बरड़ी स्कूल के पास नाले में बह गए छात्र का शव शुक्रवार सुबह घटनास्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर सिंचाई योजना के पास मिला। योजना में कार्यरत पंप ऑपरेटर हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। पंप ऑपरेटर ने खड्ड किनारे इस शव को देखा। इसके बाद परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर ली।
घुमारवीं थाना के तहत बरड़ी स्कूल के पास नाले में बह गए छात्र का शव शुक्रवार सुबह घटनास्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर सिंचाई योजना के पास मिला। योजना में कार्यरत पंप ऑपरेटर हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। पंप ऑपरेटर ने खड्ड किनारे इस शव को देखा। इसके बाद परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर ली।
उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत हरलोग के बरड़ी स्कूल में जमा दो कक्षा में पढ़ने वाला शुभम चंदेल वीरवार को स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय एक नाले में बह गया। दोपहर 3:00 बजे स्कूल में छुट्टी हुई। उस समय तेज बारिश लगी हुई थी। बच्चों को थोड़ी देर रोका गया,ताकि वह बारिश के बाद घर जाएं। लेकिन शुभम चंदेल (17 वर्ष) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव सलौण मोंडल डाकघर हरलोग निवासी अपने एक दोस्त के साथ स्कूल में ही रुका था।