बाड़ी मझेरवा शमशानघाट में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत संस्कार संस्था द्वारा पौधरोपण किया गया
बाड़ी मझेरवा शमशानघाट में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत संस्कार संस्था द्वारा पौधरोपण किया गया । संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि पौधरोपण को जीवन का हिसा बनाना चाहिए और पेड़ लगाने से जरूरी पेड़ को बचाना है । हमे पौधा लगते समय फ़ोटो नही , संरक्षण कर जब पौधा पेड़ बन जाये तो सेल्फी ले । उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यो में सहभागी होकर जीवन को सार्थक बनाये ।
हमे आने वाली युवा पीढ़ी को नशे से बचना बहुत जरूरी हो गया है जिसपर हमे अपनी भूमिका निभानी होगी । संस्था भी नशे के खिलाफ घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान चला रही है । महेंद्र धर्मानी ने कहा कि संस्था पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल पर भी काम कर रही है पिछले कुछ वर्षों में जहाँ जहाँ पौधारोपण हुआ है
उन स्थलों पर जाकर पौधों का संरक्षण भी कर रही है जिसका परिणाम अब सामने निकलकर आने लगा है जिनमें टकरेडा , गाहर, भराड़ी, बाह तथा अन्य कई जगहों पर किये पौधरोपण के छोटे छोटे पौधों ने अब पेड़ बन गए है ।
इस मौके पर सुरेंद्र , वेद प्रकाश, सुरेंद्र पपु , पंकज, सुरेश धर्माणी, राजेश शर्मा, जगतपाल ,अनिल ,बाबूलाल ,डॉ तिलक राज , रितेश आदि उपस्तिथ रहे ।