बच्चों, परिवारों को खोखला कर रहा चिट्टा : धर्माणी
जिला प्रशासन का नशे के खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू करना एक अच्छी और सार्थक पहल है। यह बात संस्कार सोसायटी के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चिट्टा हमारे बच्चों को व परिवारों को खोखला व नष्ट कर रहा है वह एक जागरूक समाज व जिम्मेदार समाज के लिए चिंता वह बड़ा खतरा है
उन्होंने बताया कि संस्कार सोसायटी ने अक्तूबर 2023 से घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के तहत जागरुकता अभियान शुरू किया है। जागरूकता अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद, स्कूली छात्र-छात्राओं की बैठकें, आईटीआई और कोचिंग सेंटर में युवाओं से बातचीत, युवाओं से एक सर्वेक्षण के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। चिट्टा के बढ़ते उपयोग से बच्चों के माता-पिता व आस पड़ोस परेशान है। चिट्टा बेचने वाले संगठित हो रहे हैं और आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। जिले में पिछले दिनों हुई अपराधी घटनाएं इस बात का सबूत है कि जिला में चिट्टा माफिया निरंतर फैल रहा है जो चिंतनीय है। धर्माणी ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन जागरूकता के साथ-साथ चिट्टा बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम करें।