घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत डंगार में वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
पशुपालन विभाग बिलासपुर के सौजन्य से घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत डंगार में वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर में स्थानीय पंचायत के लगभग 10 गांव के पशुपालकों के पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया ।विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की एक टीम द्वारा 15 कुत्तों के बर्थ कंट्रोल के ऑपरेशन किए गए। लगभग 10 गायों में बांझपन का इलाज किया गया तथा 12 अन्य पशुओं जैसे भैंस, बकरी आदि का भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए इलाज किया गया ।इस शिविर में डंगार वार्ड के जिला परिषद सदस्य श्री आई डी शर्मा ने भी भाग लिया ।
यह जानकारी डॉक्टर के एल शर्मा सहायक निदेशक पशुपालन विभाग बिलासपुर द्वारा दी गई ।डॉक्टर शर्मा ने शिविर में आए सभी पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए उपनिदेशक पशुपालन विभाग बिलासपुर का आभार व्यक्त किया तथा शिविर में आए सभी पशुपालकों का धन्यवाद किया।