शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी का पहला जत्था मणिमहेश में लंगर लगाने के लिए हुआ रवाना
अजय शर्मा भराड़ी--///
शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी का पहला जत्था कमेटी सदस्य सोमदत्त शर्मा व कमलेश ठाकुर की अगुवाई में रवाना किया।समिति प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि इस बार 25वीं बार मणिमहेश में लंगर लगाने जा रही है ,उन्होंने बताया कि दुनाली में यह लंगर सेवा की जाएगी।उन्होंने कहा कि शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जाता है ,जिसमें रक्तदान शिविर ,निर्धन अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए योगदान ,बीमार अक्षम लोगों की सहायता की जाती है।कमेटी सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष लंगर कमेटी द्वारा मणिमहेश, में भक्तों के लिए मुफ्त लंगर सेवा की व्यवस्था की जाती है साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पूर्ण ध्यान रखा जाता है।शिव भक्तों ने बाबा बर्फानी के जयकारों के साथ जत्थे को रवाना किया।इस उपलक्ष्य पर अशोक बांथरा,सुरेश शर्मा,कामराज,सोहन लाल,हरिकृष्ण, मनोहर,संजीव,कश्मीर,यशवंत,राजेश,रवि,जॉनी, अमरजीत,पंकज ,जीत,राकेश,सतीश भारद्वाज,प्रकाश व अशोक कुमार उपस्थित रहे।