पौधरोपण के साथ साथ सवर्धन अतिआवश्यक : महेंद्र धर्माणी
10 वर्षों में संस्था लगा चुकी है 2500 पौधे
जीवजंतुओं का संरक्षण करते है वन
टकरेड़ा गांव से आये लोगो को घर मे लगाने को दिए फलदार और औषदीय पौधे
पर्यवरण सरक्षण व सवर्धन अभियान के अंतर्गत समाज सेवी संस्था संस्कार सोसाइटी द्वारा ग्राम पंचायत घुमारवीं के गाँव टकरेड़ा में पौधरोपण और संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि संस्था टकरेड़ा में पहले भी पौधारोपण कर चुकी है और जो पौधे उसे समय लगाए गए थे वह अब वो पौधे बड़े ही चुके हैं आज यहां पर उन पौधों का संरक्षण और कुछ नए पौधे लगाने के लिए संस्था स्थानीय लोगों के साथ पौधारोपण कर रही है। उन्होंने कहा कि वन , बेजवान जीव जन्तुओ का सरक्षण करते है और वन जीवन के लिये बहुमूल्य है । हमे हर गांव में पीपल के पौधे लगाने चाहिए क्योंकि ये दिन रात आक्सीजन देता है । उन्होंने कहा कि कहा कि संस्था पर्यावरण सरक्षण और सवर्धन के लिये हर वर्ष पौधा रोपण कार्ययक्रम का आयोजन करती है और पिछले 10 वर्षों में संस्था 2500 के करीब पौधे लगा चुकी है । उन्होंने कहा कि स्थानीय गांव के युवा, महिला और पंचायतों की प्रतिनिधियों के साथ मिलकर के इस पौधरोपण किया जाता है । उन्होंने कहा कि संस्था पेड़ पौधे लगाने के साथ साथ हर वर्ष लगाए गए पौधों की देख रेख भी करती है । इस पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्तिथ घुमारवीं पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि हमे पर्यावरण की सुरक्षा के लिये हर वर्ष एक जिमेदार नागरिक होने के नाते पौधे लगाने चाहिए और उनका संवर्धन भी करना चाहिए ।
गावो में पीपल और बरगद के पौधे जरूर लगाएं :-
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि हमे गावो में पीपल और बरगद के पौधे विशेष तौर पर लगाने चाहिए क्योंकि पीपल का पौधा हमारे लिए वैज्ञानिक दृष्टि से और और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार हमारे जीवन में महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन देता है जिसे समाज को शुद्ध वायु प्राप्त होती है । इसके अतिरिक्त संस्था ने विभिन्न प्रकार के पौधे जिसमें विशेषकर औषधीय पौधे तथा पशु के चारे में उपयोग में होने वाले पौधों को लगाकर पौधरोपण किया गया ।
पौधरोपण में कुन्दन रत्तन ,डॉ तिलक राज , बाँके बिहारी, प्रवीण , अनिल ठाकुर, शशि गौत्तम, देवदत्त आदि उपस्तिथ रहे ।