77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में बैठक आयोजित
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल घुमारवीं के मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उप मंडलाअधिकारी गौरव चौधरी ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि प्रातः 11.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र घुमारवीं के मैदान में ध्वजारोहण किया जायेगा। जिसमें पुलिस, होमगार्ड तथा विभिन्न स्कूलों की एन.सी.सी, एन.एस.एस की टुकड़ियांें द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है। इस दिन ही देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। ऐसे में हर साल इस दिन को काफी धूमधाम से मनाया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों , समाजसेवियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। ।
इस अवसर पर उप मंडलाअधिकारी गौरव चौधरी ने बताया कि बैठने के लिए उचित व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों ,पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों एवं गणमान्य लोगों के लिए बैठने के लिए अलग-अलग इंतजाम किया जाएगा जो कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद व तहसीलदार घुमारवीं की देखरेख में किया जाएगा तथा बिजली पानी की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए और
कहा कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जो समस्त सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान 10/08/2024 तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची कार्यालय में प्रस्तुत करें सांस्कृतिक कार्यक्रम का दायित्व फूला चंदेल को सौंपा गया है तथा बच्चों को राष्ट्रीय गान तथा रिहर्सल करवाना भी सुनिश्चित किया गया है
गौरव चौधरी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि बारिश के दृष्टिगत मैदान को कार्यक्रम के लिए तैयार रखा जाए ताकि सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हों।
उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण, जल शक्ति, पुलिस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग तथा नगर परिषद घुमारवीं को कार्यक्रम के विषय में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे