घुमारवीं उपमंडल में एफडीआर तकनीक से बनेगी प्रदेश की पहली सड़क
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं उपमंडल में एफडीआर तकनीक से बनेगी प्रदेश की पहली सड़क

Views

घुमारवीं उपमंडल में एफडीआर तकनीक से बनेगी प्रदेश की पहली सड़क, 

गाहर से केट नसवाल सड़क का चयन कर कार्य शुरू

प्रदेश में एफडीआर तकनीक से बनेगी 113 सड़के 
— राजेश धर्माणी


बिलासपुर 18 जुलाई 2024

जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत  गाहर  से केट नसवाल सड़क को एफडीआर तकनीक से बनाई जाएगी। जोकि एफडीआई तकनीक से बनाई जाने वाली हिमाचल प्रदेश की पहली सड़क होगी। यह जानकारी प्रदेश सरकार में नगर, ग्राम नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने वीरवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ गाहर से केट नसवाल सड़क के निरीक्षण के उपरांत दी।

उन्होंने बताया कि  इस तकनीक से तहत पुरानी रोड का उच्चीकरण किया जाता है। इसमें पुरानी रोड की गिट्टी समेत अन्य चीजों का ही  रिसाइकल कर इस्तेमाल किया जाता है  उन्होने बताया इस तकनीक बनी सड़क पर्यावरण मित्र , राइडिंग गुणवता, टिकाऊपन  अधिक होता है ।उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चरण में प्रदेश की विभिन्न 113 सड़कें एफडीआर तकनीक का इस्तेमाल करके बनाई जाएंगी।

उन्होने  कहा कि इस तकनीक से बनी सड़कें अधिक टिकाऊ और वाहनों के चलने के लिए बेहतर होती हैं। साथ ही, यह लागत प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल तकनीक भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है  ।

 इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता ने बताया कि  ट्रायल के तौर पर इस सड़क के कुछ भाग का इस तकनीक से निर्माण किया जाएगा। इसकी  गुणवत्ता की जांच की जाएगी। गुणवाता जांच के उपरांत इस सड़क का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एफडीआई तकनीक से सड़क निर्माण के  बजट में 80% की बचत होगी ।


एफडीआर तकनीक से  पहली मर्तवा बनने जा रही  करीब सात किलोमीटर गाहर -केट  सम्पर्क सड़क  पर लगभग 5 करोड़ 50 लाख  रुपए में किए जाएंगे। जिससे इस क्षेत्र के लगभग 5000 लोगों  को  लाभांवित  होंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है  ।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad