हिमाचल के फौजी जवान पवन धंगल को कीर्ति चक्र, पुलवामा में हुए थे शहीद
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल के फौजी जवान पवन धंगल को कीर्ति चक्र, पुलवामा में हुए थे शहीद

Views

हिमाचल के फौजी जवान पवन धंगल को कीर्ति चक्र, पुलवामा में हुए थे शहीद


शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के शहीद पवन कुमार (Shaheed Pawan Kumar Dhangal) को मरणोंपरांत कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से नवाजा गया है. उनके माता पिता ने नई दिल्ली में यह सम्मान हासिल किया. वह कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. नई दिल्ली शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने पवन कुमार के पिता और माता को कीर्ति चक्र से नवाजा.


दरअसल,  पवन कुमार धंगल हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के गांव पिथ्वी के रहने वाले थे. बीते साल 27 फरवरी 2023 को पुलवामा में आतंकी हमले में वह शहीद हो गए थे. पुलवामा के अवंतीपुरा में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पवन घायल हो गए थे. बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई. बता दें कि पवन की शहादत पर कश्मीरियों ने भी शोक जताया था. क्योंकि उन्होंने मस्जिद की पवित्रता को कायम रखा था और आतंकियों को अंदर घुसने नहीं दिया था. इस पर कश्मीर के के बाशिदों ने पवन को श्रद्धांजलि दी थी.


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad