लढ़यानी गांव में युवाओं व ग्रामीणों द्वारा भीषण गर्मी से निजात मिले उसके लिए किया ग्वाल भटी का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ के लढ़यानी गांव में युवाओं व ग्रामीणों द्वारा भीषण गर्मी से निजात मिले उसके लिए ग्वाल भटी का आयोजन किया ।पिछके कई महीनों से सूखे की हालत बनी हुई है जिसकी वजह से पेयजल स्त्रोत तक भी सूखने के कगार पर आ गए है साथ ही फसल कार्यों में भी बाधा आ रही है ,जमीन सूखी है जिससे मक्की की फसल की बुआई में भी देरी हो चुकी है ।अतः इस सूखे से निजात मिल सके इसके लिए गांव में ग्वाल भटी का आयोजन किया गया और भगवान से प्रार्थना की ।
युवाओं अजय शर्मा,नवीन कुमार,सनी,रजनीश धीमान,नरेश,अक्षय,अमन,साहिल,आर्यन,लभी, अनमोल,संजूबोटी,प्रेम सागर,रवि शर्मा,यशपाल शर्मा,पवन शर्मा,कश्मीरी लाल,जयनन्द,रमेश धीमान,सुरेश,रमेश ,रत्नेश ,संजीव ,सुरेंद्र शर्मा,ब्रह्मानंद ,देवराज,शशि ,सुनीता,पुष्पा,सावित्री,बीना, सत्या, विद्या देवी,सोना शर्मा ,निक्की देवी,अमन लता,कमला देवी ,अनिता कश्यप,लता ,जुगनी,आदि ने इस कार्य मे सहयोग किया ।इस अवसर पर चना पूरी,दलिया ,हलवा प्रसाद की व्यवस्था की गई थी ,सीर खड्ड में युवाओं द्वारा दलिया चढ़ाया गया व ठाई माता मंदिर व शिव मंदिर में हलवा चढ़ाया गया साथ ही बारिश करने की प्रार्थना की व गावँ,प्रदेश व देश मे सुख शांति बनी रहे ।