भराड़ी - सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा का 75 वर्ष की आयु में हुआ निधन
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत मरहाणा गांव बुसाड़ मिहाड़ा के 75 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा का बुधवार सुबह चंडीगढ़ में निधन हो गया और बुधवार दोपहर उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पहुंचाया गया और लगभग सांय पांच बजे उनका अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान घाट में किया गया।
ओम प्रकाश शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य होने के साथ-साथ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन इकाई भराड़ी के कोषाध्यक्ष व दि भराड़ी एक्स स्टुडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति के वरिष्ठ सदस्य भी थे । इसके साथ-साथ में कई और समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए थे ।वो एक कवि भी थे ,स्वयं कविताएं लिखते और कई कार्यक्रमों में उन्हें सुनाते थे । बहुत ही दिलदार और खुशहाल जीवन यापन करते हुए इस संसार को छोड़कर चले गए । जिसका क्षेत्र के लोगों को काफी घाटा रहेगा । इस मौके पर सैकड़ो लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी ।