भराड़ी- सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा द्वारा निशुल्क कैम्प का आयोजन, 55 लोगों का स्वास्थ्य जांचा ,
अजय शर्मा भराड़ी----///
अपने लोकसभा क्षेत्र के हर वर्ग का ध्यान रखना चाहे वो स्वास्थ्य क्षेत्र हो ,खेल का क्षेत्र हो या महिलाओं के सशक्तिकरण की बात हो हर क्षेत्र में अपनी सकारात्मक सोच से विकास पथ आगे ले जाते हुए हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र सांसद अनुराग सिंह ठाकुर हमेशा प्रथम पंक्ति में रहते है ।इसी कड़ी में उप तहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ के भदसीं वार्ड में सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा द्वारा निशुल्क कैम्प का आयोजन किया जिसमें लगभग 55 लोगों का स्वास्थ्य जांचा ,जिसमें शुगर,ब्लड प्रेशर ,ओर्थों के मेडिकल टेस्ट हुए व उनको दवाई दी गयी ,इस अवसर पर गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच है जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता प्रदेश से लेकर देश विदेश तक है और उनके कार्यक्रमों का अनुसरण कर के अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में लागू कर रहे है।उन्होंने गतवाड़ पंचायत के वार्ड भदसीं में स्वास्थ्य कैम्प करवाने का धन्यवाद किया ,इस मौके पर वार्ड सदस्य बनिता शर्मा सहित स्वास्थ्य टीम से डॉ देवेश,लैब टेक्नीशियन आशीष ,फार्मासिस्ट कुसमलता ,पायलट संजीव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।