भराड़ी विद्युत उपकेंद्र में इस दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित - कहलूर न्यूज
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
विद्युत उपमंडल सहायक अभियंता पंकज शर्मा ने बताया कि दिनांक 15/06/2024 शनिवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6
:00 बजे तक 11kv मलोट, हटवाड़,मरहाणा, भराड़ी, बरोटा, विदूयत लाइनों के साथ लगती पेड़ो की टहनियों व अन्य मुरम्मत कार्य करने के लिए विभिन्न क्षेत्र भराड़ी ,लेहडी सरेल, सुसनाल, बरोटा, तडौन, मलोट, सलाओं
:00 बजे तक 11kv मलोट, हटवाड़,मरहाणा, भराड़ी, बरोटा, विदूयत लाइनों के साथ लगती पेड़ो की टहनियों व अन्य मुरम्मत कार्य करने के लिए विभिन्न क्षेत्र भराड़ी ,लेहडी सरेल, सुसनाल, बरोटा, तडौन, मलोट, सलाओं
मरहाणा,लदरौर,बम्म, हटवाड़, कोट आदि साथ लगते गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
यह जानकारी इंजीनियर पंकज शर्मा(सहायक अभियन्ता) विद्युत उपमण्डल हि० प्र० ने दी एवम् जनता से सहयोग की अपील की है। , तथा कहा है की उपरोक्त कार्य मौसम पर निर्भर