भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता चुने जाने पर दी बधाई
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता चुने जाने पर बधाई दी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा का उच्च सदन का नेता चुना जाना प्रदेश के लिए एक गौरव की बात है और इससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी ।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश नड्डा को उच्च सदन का नेता की बड़ी एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर मोदी ने फिर से विश्वास दिलाया है । महेंद्र धर्मानी ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा अपनी क्षमता और प्रभाव से देश के विकास में नए आयाम स्थापित करेंगे जिसका लाभ प्रदेश की आम जनता को मिलेगा ।