विनायका पब्लिक पब्लिक स्कूल लदरौर मे अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया ।
अजय शर्मा भराड़ी---///
इसमें मुख्य अतिथि स्कूल की प्रबंध निदेशक शगुन चड्ढा रहे व कार्यक्रम की अध्यक्ष स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार,रहे व वशिष्ठ अथितियों के रूप में करतार चौधरी व जगत रहे ।
अलंकरण समारोह में स्कूल का हेड बॉय कक्षा दसवीं से दिव्यांशु को बनाया गया ।
इसके बाद स्पोर्ट्स हेड कक्षा दसवीं से अभिनव ठाकुर को बनाया गया ।
हाउस कैप्टन में अग्नि हाउस से हाउस कैप्टन भूमिका कक्षा दसवीं से तथा ईशान भाटिया को वाइस कैप्टन बनाया गया ।
जल हाउस से हाउस कैप्टन कृतिका, वाइस कैप्टन कैप्टन नवी कक्षा से अनुष्का, पृथ्वी हाउस से हाउस कैप्टन कक्षा दसवीं से एंजेल वॉइस कैप्टन कोईना को बनाया गया ।
वायु सदन से हाउस कैप्टन श्रेया तथा वॉइस कैप्टन यश राज को बनाया गया इन सभी को सेसे, ध्वज तथा बेज देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया ।
मौके पर प्राचार्य तथा स्कूल की प्रबंध निदेशक शगुन चढ़ा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए बनाए गए हैं। आगे चलकर ऐसे विद्यार्थी ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अप्रतिम नेतृत्व क्षमता से संपन्न होंगे। शिक्षा से लेकर खेल तक हर स्थान पर इसकी आवश्यकता है। कहा कि अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, दायित्व बोध, दूसरों के प्रति सम्मान, देश व संविधान के प्रति अप्रतिम श्रद्धा इन गुणों के विकास के लिए ही विद्यार्थी परिषद का निर्माण किया गया है। ये बच्चे ही एक दिन देश के सच्चे और अच्छे नागरिक बनकर देश का गौरव बढ़ाएंगे।
इस समारोह में पाठशाला के सभी अध्यापक भी शामिल रहे।