मिनर्वा घुमारवीं का नीट० परिणामों में नया कीर्तिमान 2024 के परीक्षा, सर्वोच्च अंक 681 राहुल चन्देल के नाम।
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा घुमारवीं का नीट० परिणामों में नया कीर्तिमान 2024 के परीक्षा, सर्वोच्च अंक 681 राहुल चन्देल के नाम।

Views
मिनर्वा घुमारवीं का नीट० परिणामों में नया कीर्तिमान  2024 के परीक्षा
, सर्वोच्च अंक 681 राहुल चन्देल के नाम।

 नीट परीक्षा परिणामों में मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान घुमारवीं के परिक्षार्थियों ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। परिक्षार्थी राहुल चंदेल ने 681 अंक प्राप्त कर सफलता की नई इबारत लिखी है।

मिनर्वा संस्थान से शिक्षा व कोचिंग प्राप्त कर चुके कुल 78 विद्यार्थियों ने 550 से अधिक अंक प्राप्त कर अपने-अपने सुनहरे भविष्य की सशक्त नींव रखी है। इसके साथ-साथ 43 अभ्यार्थियों ने अपनी लग्न व मेहनत के दम पर 600 से अधिक अंक हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है।

-#संस्थान के 12 बच्चों के अंक 650 से अधिक है। मिनर्वा घुमारवीं के राहुल (681), साक्षी (680), संचित (674), रिजवान (669), खुशी (666), रिया (663), उदय (662), प्रियल (662), शिवम (662), युविका (656), प्रशम (656), नितिन (654), कनुप्रिया (649), स्वास्तिका (644), केशव (643), अनमोल (641), शुभम (640), सुजल (640), प्रद्युमन (638), तमन्ना (632), रितिका (630), रितिका चौधरी (622), अनामिका (620), शीतल (620), अरनव (619), आर्यन (619), स्वाति (619), दिक्षित (617), हार्दिक (616), दिशा (616). आकांक्षा (615), धारणा (614), रिया (614), अरिशा (612), शशांक (611), कामाक्षा (611), स्मृति (611). राशि (610), पलक (607), शौर्य (606), प्राची (602), कलश (601), शिवानी (600), अनमोल (598), पलक (595), उद्दिश (592), अक्षित (591), तेन्जिन (590), रूचित (586), अंशुमन (586), आदित्य (583), जागृति (582), सारिका (582), अभिलाषा (580), अनामिका (579), विधि (573), अनीश (573), मनन (573), उत्कर्ष (572), अंकुर (571), अंशुल (569), रिया (568), पूजा (567), शगुन (566), वृन्दा (566), प्रतिभा (566). प्रियांशु (563), प्रत्युष (563), आयुष (562), तनिष्का (561), स्वरित (556), स्वाति (556), इशेन (555), सुलक्ष (555), आरोही (555), अदिति (555), गिरीश (553) तथा इशिता (553) ने अपनी मेहनत लग्न व धैर्य से यह मुकाम हासिल किया है।

इस अवसर पर मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान के संस्थापक व संयोजक  परवेश चन्देल व  राकेश चन्देल ने इन सभी बच्चों व इनके अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संस्थान के अध्यापकों को कड़ी मेहनत है जो संस्थान आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तथा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

-
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad