भंडारा खाने पहुंची नर्स की आम का पेड़ गिरने से मौ.त
भंडारा खाने पहुंची नर्स की आम का पेड़ गिरने से मौ.त
शाहपुर थाने के अंतर्गत वीरवार को एक बड़ा हादसा हुआ। आम का पेड़ गिरने से एक नर्स और अन्य लोग घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए टांडा लाया गया जहां डाक्टरों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया। वीरवार दोपहर ग्राम पंचायत परगोड़ के गांव गुब्बर में अस्पताल के समीप भंडारा चल रहा था, जिसमें काफी लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे। अचानक तेज तूफान चलने से एक बड़ा आम का पेड़ उखड़ कर गिर गया जिसकी चपेट में एक महिला मोनिका राणा पत्नी अरविंद कुमार निवासी लपियाणा जो अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी, की टांडा पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
वहीं हादसे के दौरान अन्य घायल लोगों का टांडा में इलाज चल रहा है। हादसे के दौरान स्थानीय लोगों व वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ की टहनियों को काट कर पेड़ के नीचे आए लोगों को निकाला व अस्पताल पहुंचाया।