मिनर्वा घुमारवीं के सार्थक शर्मा का सैनिक स्कूल में चयन
इस वर्ष 28 जनवरी 2024 को आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मिनर्वा शिक्षण संस्थान घुमारवीं के सार्थक शर्मा ने 263 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिसका चयन सुजानपुर (टिहरा) स्थित सैनिक स्कूल में हुआ है। इस मौके पर मिनर्वा शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य परवेश चन्देल तथा मिनर्वा कोचिंग संस्थान के संयोजक राकेश चन्देल ने बधाई देते हुए सार्थक के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सार्थक शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व मिनर्वा शिक्षण संस्थान के सभी अध्यापकों व कर्मचारी वर्ग को दिया है। सार्थक के पिता विजय कुमार, भारतीय सेना के पूर्व सैनिक है, माता ऊषा कुमारी गृहणी हैं और इनका घर गाँव पलथी, औहर में है।
इस मौके पर मिनर्वा कोचिंग संस्थान के मुख्य प्रबंधक राकेश चन्देल ने बताया कि पिछले दस वर्षों से यह संस्थान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम देता आ रहा है। मिनर्वा शिक्षण संस्थान अगले वर्ष की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए मई माह से कोर्स शुरू करने जा रहा है। गौरतलब रहे कि आजकल मिनर्वा कोचिंग संस्थान में जे० ई० ई०, नीट, ड्रापर बैच की कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं तथा इस वर्ष जे० ई० ई० एडवांस की कक्षाएं भी प्रारम्भ की गई है।