Bilaspur : मेहला में चलती कार में लगी आग, चालक झुलसा
उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत स्वाहण के तहत मेहला में एक नई गाड़ी में आग लग गई। इस हादसे में कार चालक भी बुरी तरह से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए कोठीपुरा स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार चालक श्याम लाल पुत्र अमरनाथ निवासी मेहला ने बताया कि वह अपनी कार में घर जा रहा था कि अचानक चलती गाड़ी में उसे कुछ जलने की गंध आई। उसने कार को सड़क किनारे खड़ा करके जैसे ही गाड़ी का बोनट खोला तो एक धमाके के साथ कार में आग लग गई।
इससे श्याम लाल का चेहरा, बाजू व छाती भी बुरी तरह से झुलस गई। श्याम लाल ने बताया कि हुंडई कम्पनी की गाड़ी उसने 20 दिन पूर्व ही शोरूम से निकलवाई थी तथा कार पर अभी तक नंबर भी नहीं लगा था। इस घटना में उसे करीब 22 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। कार में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।