15 मई से “घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा”अभियान के तहत “विद्यार्थी जागरुकता कैंपेन” चलाएगी संस्था
घुमारवीं
संस्कार सोसाइटी घुमारवीं 15 मई से “घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा”अभियान के अन्तर्गत “विद्यार्थी जागरुकता कैंपेन” का आयोजन करने जा रही है ये जानकारी संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने देते हुए कहा कि संस्था घुमारवीं उपमंडल के स्कूलों में छात्र- छात्राओं के लिए “पेंटिंग प्रतियोगिता” का आयोजित करवा रही है । जिसमे घुमारवीं उपमंडल के निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों को पेटिंग के माध्यम से नशे के बारे में जागरूक किया जाएगा ।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि चिट्टा आज समाज की बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है इसलिए संस्था बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए घुमारवीं के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान चला रही है । इस अभियान में शिक्षण संस्थानों में पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी । जिसमें प्रथम, द्वितीय हुआ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्था पुरस्कृत करेगी । साथ ही स्कूल में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उपमंडल स्तर पर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी । उपमंडल स्तर पर विजेताओं को संस्कार सोसायटी के "संस्कार उत्सव 2024" में संस्था सम्मानित भी करेगी ।
उन्होंने कहा कि संस्था पिछले कई महीनो से घुमारवीं उपमंडल के गांव गांव में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों , युवक मंडलों और गांव के प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलकर लोगों को जागरुक कर रही है और घुमारवीं के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं , आईटीआई में जाकर संस्था के लोग बच्चों को चिट्टे के दुष्प्रभावों से अवगत करवा रहे हैं ।