पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर उपमंडल घुमारवीं में एक दिवसीय शिवर का आयोजन
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
पशुपालन विभाग बिलासपुर के सौजन्य से आज 27 अप्रैल 2024 को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर परउपमंडल घुमारवीं में एक शिवर आयोजित किया गया ।यह दिवस हर वर्ष अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है ।इस दिन का मुख्य उद्देश्य वेटरनरी प्रोफेशन वारे पशुपालकों को जागरूक किया जाता है । यह यह दिवस वर्ष 2000 से पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। वर्ष 2024 में विश्व पशु दिवस का मुख्य थीम "Veterinarian are Essential Health Workers"था ।
घुमारवीं में इस शिविर को वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के एल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।इस सीवर में समाज के अलग-अलग वर्गों से लोगों को बुलाया गया था, जिसमें पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक, वेटरनरी फार्मासिस्ट, प्रगतिशील पशुपालक, भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति अधिकारी, सिविल सेवाओं से सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न वेटरनरी फार्मास्यूटिकल से अधिकारी व कर्मचारी , पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा महिला संगठनों से महिलाओं ने भी इस शिविर में भाग लिया। लगभग 50 लोगों ने इस शिवर में भाग लिया ।
पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉक्टर सुशील शर्मा, डॉक्टर श्यामलाल शर्मा व डॉक्टर रोहित शर्मा ने इस मौके पर पशुपालन में वेटरिनेरियंस के योगदान वाले लोगों को अवगत करवाया ।इस शिविर में कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर डॉक्टर जगदीश शर्मा ने भी अपने विचार रखें। इस शिविर में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि श्री मस्त राम राणा प्रधान ग्राम पंचायत दकड़ी ,श्री रवि कौशल बीडीसी सदस्य कोठी, श्री सुरेंद्र ठाकुर बीडीसी सदस्य हटवाड़ व रामपाल बीडीसी सदस्य ग्राम पंचायत घुमारवीं ने भी भाग लिया व अपने विचार कार्यक्रम में पशुपालकों से सांझा किए।अंत में कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर के एल शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने सभी आए हुए लोगों का धन्यवाद किया व भविष्य में भी लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।