फ़ूड प्वाइजनिग मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन भी जारी रखी कार्यवाही
Type Here to Get Search Results !

फ़ूड प्वाइजनिग मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन भी जारी रखी कार्यवाही

Views

फ़ूड प्वाइजनिग मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन भी जारी रखी कार्यवाही

घुमारवीं

घुमारवीं उपमंडल में फ़ूड प्वाइजनिग मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन शनिवार को भी अपनी कार्रवाई जारी रखी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को घुमारवीं व कुठेड़ा बाज़ार में दबिश दी। विभागीय अधिकारियों  ने शनिवार को काई (व्रत में खाने वाले चावल), दूध तथा सूजी के सैंपल लिए। विभाग की लगातार इस कार्रवाई से दुकानदारों में भी हड़कंप है। खाद्य सुरक्षा विभाग इन सैंपलों को अब लैब में भेजेगा। लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।       

                                                       बताते चलें कि सिविल अस्पताल घुमारवीं में बीती  13 व 14 अप्रैल को नवरात्रों के दौरान घुमारवीं उपमंडल के दो- तीन इलाकों से फ़ूड  प्वाइजनिग के मामले आए थे। जिसके बाद  घुमारवीं पुलिस ने एक दुकान से राशन की बोरी जब्त की थी। इसके बाद शुक्रवार तथा शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने लगातार दो दिन घुमारवीं में दबिश दी। विभागीय अधिकारियों ने    शुक्रवार को जहां घुमारवीं से अलग अलग दुकानों से साबूदाना तथा कोदे के आटे के सैंपल लिए थे। वहीं, शनिवार को विभाग के अधिकारियों ने घुमारवीं तथा कुठेड़ा में दबिश देकर काई के चार सैंपल, दूध तथा सूजी का एक एक  सैंपल लिया है। अब विभाग इन सैंपलों को लैब में भेजेगा। लैब की रिपोर्ट में यह खुलासा हो पाएगा कि खाने की किस वस्तु में खोट है। वहीं  महेश कश्यप, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि घुमारवीं में फ़ूड प्वाइजनिग मामलों को लेकर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी घुमारवीं व कुठेड़ा में काई, दूध व सूजी के सैंपल लिए। लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad