सीएमओ के पास पास पहुंची सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्लुकोज ड्रिप निकालने के मामले की रिपोर्ट
घुमारवीं
घुमारवीं अस्पताल में सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्लुकोज ड्रिप लगाने व निकालने के मामले की रिपोर्ट बीएमओ घुमारवी द्वारा सीएमओ बिलासपुर को सौंपी गई है। हालांकि अभी तक सचिव स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। फिलहाल अस्पताल स्तर पर अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। दो दिनों में भीतर रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी।
बता दें कि घुमारवीं अस्पताल में भर्ती मरीजो को यहां के सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्लुकोज ड्रिप निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस सभी मामले की शिकायत सचिव स्वास्थ्य विभाग शिमला तथा बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रवीण कुमार के पास भी पहुंची थी। मामले की कार्यवाही करते हुए सीएमओ ने इसकी रिपोर्ट मांगी थी। इसके लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले चिक्तिसक के प्राथमिक उपचार के बाद सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा मरीजों को ग्लूकोज ड्रिप निकालने व लगाने का मामला सामने आया था। मरीज के तमीदारों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को की थी। उसमे बताया गया था कि सिक्योरिटी गार्ड द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
शिकायतकर्ता का कहना था कि इस पर जब मरीज के साथ आए सभी तीमारदारों ने विरोध किया तो उस सुरक्षाकर्मी का कहना था कि उसे उस रात अस्पताल में मौजूद चिकित्सक तथा नर्सों द्वारा ड्रिप लगाने के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा कर्मी का कहना था कि वह आदेशों का पालन कर रहा है। इस सारी घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गयी इसके बाद सम्बंधित रिपोर्ट मांगी गई थी। वहीं डॉ प्रवीण कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिलासपुर
ने बताया कि रिपोर्ट उनके पास आ गई हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक रिपोर्ट की समीक्षा नहीं की है। आगामी एक-दो दिनों में रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।