पालमपुर (ठाकुरद्वारा) चौक में पैरापिट से टकराई कार
पालमपुर (ठाकुरद्वारा) चौक के साथ बीती रात स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क के साथ पैरापिट को तोड़ कर घर की दिवार से टकरा गई,टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी मे दो लोग सवार थे दोनों को हल्की चोटें आई