तनावमुक्त होकर दे परीक्षा, हंसते हुए करें, हर परिस्थिति का सामना -- प्रवेश चंदेल
Type Here to Get Search Results !

तनावमुक्त होकर दे परीक्षा, हंसते हुए करें, हर परिस्थिति का सामना -- प्रवेश चंदेल

Views

तनावमुक्त होकर दे परीक्षा, हंसते हुए करें, हर परिस्थिति का सामना -- प्रवेश चंदेल 



मिनर्वा संस्थान द्वारा रविवार को मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मिनर्वा स्टडी सर्कल से नीट यूजी की कोचिंग ले रहे बच्चों को मोटिवेट किया गया। शिक्षण संस्थान के संस्थापक प्रवेश चंदेल व राकेश चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ अरुण भारद्वाज ने बच्चों को परीक्षा सम्बंधी टिप्स दिए। डॉ अरुण भारद्वाज ने नीट यूजी की तैयारी कर रहे बच्चों को नीट परीक्षा के वक्त तनावमुक्त रहने की सलाह दी। 

उन्होंने बच्चों से कहा कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तैयारी में अपना सर्वश्रेष्ठ दें और रिजल्ट के बारे में न सोचें। तनाव लेने से कोई मदद नहीं मिलती है। आप अपनी तरफ से तनावमुक्त रहकर अपना बेहतर करने का पूर्ण प्रयास करें। परीक्षा नजदीक आते ही बच्चों में एग्जाम फीवर बढ़ जाता है। 
नीट परीक्षा के तनाव को प्रबंधित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। एग्जाम की डेट जैसे-जैसे नजदीक आती है स्टूडेंट्स में घबराहट बढ़ने लगती है। लगभग पूरी तैयारी होने के बाद भी परीक्षा से पहले वो हड़बड़ा जाते हैं। जिसका डायरेक्ट असर एग्जाम के रिजल्ट्स पर पड़ता है। जो छात्र अपनी नीट परीक्षा से संबंधित तनाव पर सफलतापूर्वक काबू पा लेते हैं, वे आम तौर पर परीक्षा के दिन और उसके बाद अपने शैक्षणिक जीवन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। अरुण भारद्वाज ने कहा कि तनावपूर्ण समय के दौरान अपने दोस्तों के साथ समय बिताकर उनकी मदद लें। सहयोगी मित्र आपकी सबसे बड़ी ताकत बनकर आपकी मदद कर सकते हैं। 

न्होंने कहा इस मौके पर पैरेंट्स की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। माता-पिता को यह कोशिश करनी चाहिए कि इस परीक्षा के समय में वह अपने बच्चों को स्ट्रेस फ्री रखें। माता-पिता की यह ड्यूटी बनती है कि बच्चे को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि मिनर्वा संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। इस मौके पर एमडी स्वदेश, आरती चंदेल, अनु चंदेल आदि मौजूद रहे।
प्रवेश चंदेल ने कहा कि जीवन मे खुश रहने व परीक्षा में तनावमुक्त होकर अपना बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से रविवार को मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें डॉ अरुण भारद्वाज उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य था कि कोई भी बच्चा तनाव में रहकर किसी भी कार्य को न करें। 

उन्होंने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन एक संघर्ष है इसमें कई प्रकार की बाधाएं आती हैं, इसलिए हमेशा मुस्कुराते हुए हर परिस्थिति का सामना करना चाहिए। उन्होंने नीट परीक्षा के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad