शिवा प्रतिभा खोज परीक्षा (एस टी एस इ) एग्जाम मे अव्वल रहे 29 विद्यार्थियों
Type Here to Get Search Results !

शिवा प्रतिभा खोज परीक्षा (एस टी एस इ) एग्जाम मे अव्वल रहे 29 विद्यार्थियों

Views

शिवा प्रतिभा खोज परीक्षा (एस टी एस इ) एग्जाम मे अव्वल रहे 29 विद्यार्थियों

 विद्यार्थियों को शिवा कोचिंग अकादमी व् शिवा शिक्षा समिति  द्वारा किया गया सम्मानित 

शिवा अकादमी व् शिवा शिक्षा समिति द्वारा दसवीं  व् बारवीं कक्षा के विद्यार्थियों  के लिए S.T.S.E  (शिवा प्रतिभा खोज परीक्षा)  फरवरी माह में आयोजित किया गया था | जिसमे लगभग बिलासपुर जिले के सरकारी व् निजी विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था | जिसका परिणाम आज  दिनांक  26-03-2024 को घोषित कर परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया |  इस परितोषित समाहरोह में बच्चों के साथ-साथ  उनके अभिवावकों ने भी शिरकत की | 


इस परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों के लिए शिव अकादमी द्वारा पुरुस्कार के रूप में टेबलेट, स्मार्ट वाच , पेन ड्राइव , नैक बैंड व् वाटर बोतल और अकादमी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क में 50% से लेकर 5% तक छूट दी गई |


इस परीक्षा में कक्षा दसवीं से कार्तिक भारद्वाज व् निखिल  ने पहला स्थान हासिल किया | दोनों छात्रों की पुरुस्कार के रूप में शिव अकादमी द्वारा टेबलेट दिया गया | दुसरे स्थान पर परीक्षित, शुम्भम  व् नीतिका  को स्मार्ट वाच देकर सम्मानित किया गया | त्रितय स्थान पर दीपक को पुरुस्कार स्वरुप पेन ड्राइव देकर नवाजा गया | चोथे स्थान पर मोनिका , सिमरन , नमन , सिमरन-२ व् निकिता शर्मा को नैक बैंड देकर सम्मानित किया गया | पांचवीं स्थान पर परीक्षित ठाकुर, आदित्य शर्मा , पायल, तुषार व् अक्षत को वाटर बोटेल देकर पुरुस्कृत किया गया |


इसके साथ ही कक्षा बारवीं से करण महाजन ने पहला स्थान हासिल किया| अकादमी द्वारा पुरुस्कार के रूप में टेबलेट देकर करण महाजन को सम्मानित किया गया | दुसरे स्थान पर तनिषा , अंजलि  व् अर्नव वर्मा को स्मार्ट वाच देकर सम्मानित किया गया | त्रितीय स्थान पर ज्योति को पुरुस्कार स्वरुप पेन ड्राइव देकर नवाजा गया | चोथे स्थान पर दिव्यांशी , अपर्णा , शिवांश , नैन्सी को नैक बैंड देकर सम्मानित किया गया | पांचवीं स्थान पर मेघा, शिखा, व् इशिता ठाकुर को वाटर बोटेल देकर पुरुस्कृत किया गया 

|
इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को दसवीं व् बारवीं के बाद होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धित परीक्षाएं जैसे  जई और नीट व् अन्य  परीक्षाओं की तैयारी कैसे  की जानी चाहिए उनसे अवगत करवाना था | इस परीक्षा का परिणाम दिनांक 26 फरवरी 2024 को  बच्चों व् उनके अभिवावकों की उपस्तिथि में घोषित किया गया तथा पुरस्कार वितरित किए गए | 


शिवा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रबंधक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा जी ने बताया की वह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस तरह की निशुल्क  परीक्षाओं का आयोजन निरन्तर करते आएं है व् आगामी समय में भी करते रहेंगे ताकि बिलासपुर की कोई भी प्रतिभा छिपी न रह जाये । शिवा  अकादमी में इसी माह 20 मार्च से नीट का क्रेश कोर्स व् जई मेन्स/एडवांस का बैच शुरू किया गया है |
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad