बिलासपुर, 25 मार्च : राष्ट्रीय राजमार्ग गरमाड़ा आरटीओ बैरियर के समीप पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चिट्टे समेत गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गरमाड़ा आरटीओ बैरियर के पास गश्त पर थी। इसी दौरान एक कार (PB 91 6493) चंडीगढ़ की तरफ से आई, जिसमें तीन लोग सवार थे। कार को तलाशी के लिए रोका गया,जिस पर तीनो व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गए। तलाशी लेने पर कार से पॉलिथीन के लिफाफे में 28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को चिट्टे समेत हिरासत में ले लिया है।
आरोपियों की पहचान कार चालक मनिंदर जीत सिंह पुत्र स्व. अवतार सिंह, राहुल पुत्र समैल मसीह दोनों निवासी वीपीओ गुरमेल नगर लोहारा और जिला लुधियाना (पंजाब) और ललित कुमार पुत्र हरि चंद शर्मा ग्राम अलसू डाकघर देहर तह. सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की आगामी जांच जारी