स्कूल जा रहे छात्र को गाड़ी ने मारी टक्कर, छात्र की मौत
अंब : उपमंडल अंब के नंदपुर में बुधवार को एक गाड़ी ने स्कूल जा रहे प्लस टू के छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय अरमान निवासी वार्ड नंबर 9 गांव ठठ्ल अपने दोस्त सौरभ के साथ चुरुड़ू स्कूल के लिए जा रहा था। इसी दौरान नंदपुर सत्संग भवन के सामने पीछे से आ रही एक गाड़ी ने अरमान को अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्ची सड़क से उछल कर हाईवे के बीचों-बीच जा गिरा, जबकि गाड़ी भी लगभग 100 मीटर आगे जाकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा पहुंची। दुर्घटना के बाद गाड़ी के दोनों सेफ्टी बैग खुल गए। अरमान के दोस्त सौरभ ने हिम्मत दिखाते हुए उसे सड़क से उठाकर साइड पर किया और उसे सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने अरमान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गाड़ी चालक अनिल कुमार निवासी दिलवां के खिलाफ मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है।