डैहर-बरमाणा फोरलेन पुल पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, चालक की मौ.त
सुंदरनगर के डैहर-बरमाणा फोरलेन पुल पर एक खराब ट्रक के पीछे बाइक टकराने से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान विपिन कुमार (36) पुत्र बच्चन सिंह निवासी जिनणु डाकघर जुखाला जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को उक्त बाइक सवार सुंदरनगर से जुखाला जा रहा था कि डैहर-बरमाणा फोरलेन पुल पर ये हादसा हो गया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक एक निजी कंपनी में मार्कीटिंग का कार्य करता था और उसकी 4 बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।