400 से अधिक खाते खोलने पर पूजा व कांता को मिला सम्मान
घुमारवीं
डाक मण्ड्ल हमीरपुर की तरफ से घुमारवीं में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं, हिमाचल परिमंडल मुख्यातिथि के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमशंकर प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मण्डल ने की। बचत बैंक महा अभियान नवंबर 2023 मे पूरे मण्डल मे चलाया गया था। उसकी पूरी रिपोर्ट संदीप धर्माणी सहायक अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मण्डल द्वारा प्रस्तुत की गई। बताया गया कि कैसे पूरे हमीरपुर मण्डल मे शाखा डाकघर के छोटे स्तर से प्रधान डाकघर तक लोगों के बीच मे जा जाकर बचत अभियान के बारे मे जागरूकता लाकर रिकार्ड स्तर पर 49000 से अधिक पोस्ट ऑफिस की विभिन्न बचत योजनाओं के खाते खोले गए।
समारोह मे बचत बैंक अभियान मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, ग्रामीण डाक सेवकों, बचत अभिकर्ताओं व उपमण्डल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। बिशन सिंह ने बताया कि अंतिम घर तक डाक बचत खाता पहुंचाना और अंतिम व्यक्ति तक डाक सुविधाएं पहुंचाना डाक विभाग का लक्ष्य है ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित कर सके। बचत बैंक अभियान के दौरान सभी एजेंट और डाक कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत की है और उन सभी को आज सम्मानित करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है। इस मौके पर ढाई आखर प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर अखिलेश चंद्र जोशी को 10000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। 100 से अधिक खाते खालने वाले एजेंट को सम्मानित किया गया। इसमें हमीरपुर मंडल में महारल से कांता देवी व घुमारवीं से पूजा पटियाल ने एक माह में 400 से अधिक खाते खोलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ये लोग भी हुए सम्मानित
संदीप धर्माणी, मेनका वर्मा, विक्रांत नड़ड़ा, संजीव कुमार, राजेश कुमार, संदीप कुमार, रजनीश कुमार,अनिल केशव, वंदना शर्मा, राज कुमार,विजय कुमार,रविंद्र कुमार,कमल देव,रवि शर्मा,सुरेश धीमान, राजीव कुमार,सुनील कुमार, रंजू शर्मा,सुशील कुमार,रंजना कुमारी,संजीव कुमार, अंकुश जसवाल,राम लाल,नीना देवी,अनिरुद्ध भारद्वाज, अंजना कुमारी, सविता कुमारी, प्रदीप कुमार, गुरदयाल, राजेश, मनोज कुमार, कल्पना धीमान, सोनू, विशाल गुलेरिया, पंकज धीमान, दौलत राम, सुनीता देवी, विक्रांत नड़ड़ा, बशीर, विजय कुमार, अनीता रानी, सुदेश कुमारी, सविता कुमारी, अशोक कुमार, रीना कुमारी, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, जुगल किशोर, सुदेश कुमारी, अमित कुमार, ज्ञान चंद, रीना कुमारी, हर्षिता ठाकुर, दीप चंद , कमलेश कुमार, तिलक राज, जगदेव चैधरी, आस्था शर्मा, सोमा देवी, पंकज कुमार, सरोज कुमारी, शारदा देवी, ज्योति देवी, टेक चंद, अदिति शर्मा, कांता देवी,पूजा कुमारी,उमा देवी,अनु शर्मा,संतोष कुमारी,दीपिका सोनी,कमला देवी,सुनील दत्त,पवन कुमार,परीक्षित चड्डा इत्यादि को सम्मानित किया गया।