Himachal: शादी के डेढ़ माह बाद आईटीबीपी जवान शहीद, सैकड़ों ने नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल की जलाड़ी पंचायत के जजौली गांव निवासी आइटीबीपी जवान दीपेश परमार की ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों नम आंखों ने दीपेश को अंतिम विदाई दी। मंगलवार देर शाम को दीपेश की पार्थिव देह को सेना की एक टुकड़ी ने उनके पैतृक गांव में पहुंचाया था। पार्थिव देह के घर पहुंचते ही हर किसी की आंखें नम हो गईं। डेढ़ माह पूर्व ही शहीद का विवाह हुआ था। मृतक दीपेश परमार पुत्र सुरजीत कुमार तीन वर्ष पूर्व आइटीबीपी में भर्ती हुए थे। वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे और 7 जनवरी को ड्यूटी के दौरान दीपेश एक वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।