बंद व डिनोटिफाइ संस्थानों को बहाल करवाये नवनियुक्त मंत्री
-
घुमारवीं में बोले पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, कहा, घुमारवीं में एक दर्जन से अधिक संस्थान किये हैं बंद और डिनोटिफाइड
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार में घुमारवीं के विधायक को कैबिनेट मंत्री मिलने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि इससे एक साल से थमे घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
गर्ग बुधवार को घुमारवीं में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में जब उन्हें जनसेवा का मौका मिला था, तो उन्होंने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में कई नए ऑफिस खुलवाए तथा कई संस्थानों को अपग्रेड करवाया था। इन संस्थानों के लिए वित्त विभाग से पदों की स्वीकृति भी मिल गई थी तथा इन कार्यालयों से लोगों को सुविधा भी मिलना शुरू हो गई थी।
लेकिन, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक इन ऑफिसों को, या तो बंद कर दिया या फिर डिनोटिफाइ कर दिया। .
गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में
भराड़ी उपतहसील का दर्जा बढ़ाकर तहसील किया गया था। तथा तहसीलदार ने भी यहां पर कार्य शुरू कर दिया था। इससे इस इलाके की करीब 50 हज़ार जनता लाभान्वित हो रही थी। लेकिन, कांग्रेस सरकार ने आते ही इसे डिनोटिफाइड कर दिया। इसी तरह संस्कृत कॉलेज डंगार के सरकारीकरण को रद्द किया गया। कल्लर स्कूल को डिनोटिफाइ किया। पीडब्ल्यूडी सब डिवीज़न कपहाडा तथा पीडब्ल्यूडी सेक्शन कपाहडा व जल शक्ति विभाग सेक्शन कपाहडा को बंद किया गया। पीडब्ल्यूडी सेक्शन भगेड़ व जल शक्ति विभाग सेक्शन भगेड़ को बंद किया गया। पशु औषधालय पन्याला (पपलाह) तथा पशु औषधालय तियून खास को बंद किया गया। सीएचसी हटवाड से मरीजों को मिलने वाली 10 बिस्तरों की सुविधा तथा पीएचसी दधोल से मरीजों को मिलने वाली 10 बिस्तरों की सुविधा को बंद किया गया। पूर्व मंत्री ने घुमारवीं के विधायक एवं नवनियुक्त मंत्री से इन कार्यालयों को बहाल करवाने की उम्मीद जताई है। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान व मंडल प्रवक्ता चंद्रशील उपस्थित थे।