मेहरी काथला में सिद्ध योगी धाम में संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में नशा निवारण (मुख्यता चिट्टा) के प्रयोजन को समाप्त करने के लिए विशाल आध्यत्मिक आंदोलन का आगाज
अजय शर्मा भराड़ी----///
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले मेहरी काथला में सिद्ध योगी धाम में संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में नशा निवारण (मुख्यता चिट्टा) के प्रयोजन को समाप्त करने के लिए विशाल आध्यत्मिक आंदोलन का आगाज व भगवान शिव का विशाल भंडारा का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुवात सिद्ध योगी धाम आयुर्वेदक एवं आध्यात्मिक चिकित्सा व अनुसंधान संस्थान मेहरी काथला नाल्टी से मंगलवार को गई । वही इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई।
धाम में हर वर्ष की भांति इस बार भी शरद महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। वही इस अवसर पर एक भव्य कथा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर भारी संख्या में लोगो को नशा निवारण भावना यात्रा हर जिले व गाँव-गाँव मे होगी व जहां-जहां इसका व्यपार चल रहा है। उनके खिलाफ सभी लोगो को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस अभियान के बारे में प्रस्ताव भेज दिया गया है व नशा मुक्त देश अभियान की शुरुवात की जाएगी। स्वामी महाराज रविंदर और सद गुरु महाराज प्रवीण ने नशा करने वालो को मंच से लताड़ा और कहा कि जो भगवान शिव का नाम लेकर और भोले -भोले बोलकर नशा करते हैं उनको कहा कि भगवान का नाम बदनाम कर रहे हैं वो अपनी इन हरकतों से बाज आए भगवान शिव कभी किसी को नशा करने के लिए नही कहते है। इन उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान की उन्होने शुरुवात कर दी उन्होंने कहा कि शुरुआत स्वयं के घर से करनी पड़ेगी ,नशे के उभरते पौधे को उखड़ना तो आसान है परतुं जब वही पौधा पेड़ का रूप ले लेता है तो उसको उखड़ना मुश्किल हो जाता है अतः समय रहते नशे को समाप्त करने के लिए हमें अभी से शुरुआत करनी पड़ेगी अतः सब इस नशा निवारण अभियान के यज्ञ में आहुति देनी पड़ेगी।उन्होंने आह्वान किया कि ध्यान को दैनिक जीवन में उपयोग में लाये व इन व्यसनों से दूर रहे।
इस मौके पर पूरे हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यो से श्रदालु आए हुए थे व सभी श्रद्धालुओं ने भव्य भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया