दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मिले मंत्री राजेश धर्माणी व यादविंद्र गोमा
प्रदेश सरकार के 2 नए मंत्रियों राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा ने वीरवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने मंत्री बनाए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही आश्वस्त किया कि उन पर जो विश्वास जताया गया है, उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। सूचना के अनुसार देर शाम दोनों मंत्रियों ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की।