Himachal: एसआर ओझा हो सकते हैं अगले डीजीपी, अप्रैल में सेवानिवृत्त होंगे कुंडू
हिमाचल प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आईपीएस अधिकारी एसआर ओझा हो सकते हैं। डीजीपी संजय कुंडू अप्रैल में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। कुंडू का नाम एक विवाद से जुड़ने के बीच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओझा नई दिल्ली से प्रतिनियुक्ति से लौट चुके हैं। वह कुंडू के बैच के ही हैं।
इनके प्रतिनियुक्ति से लौटने से पुलिस महकमे में चर्चा है कि वरिष्ठता के चलते उन्हें डीजीपी बनाया जा सकता है। हालांकि इन दोनों से पहले 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तपन कुमार जून में सेवानिवृत्त होंगे। वह अभी आईबी में वरिष्ठ पद पर तैनात हैं।
डीजीपी कुंडू और एसआर ओझा 1989 बैच के हैं। ओझा पांच साल पहले प्रतिनियुक्ति पर गए थे। अब लौटकर हिमाचल सरकार के पास अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। पुलिस मुख्यालय ने अभी उन्हें कोई जिम्मा नहीं सौंपा है। कुंडू के दो माह छुट्टी पर जाने पर एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था
डीजीपी कुंडू और एसआर ओझा 1989 बैच के हैं। ओझा पांच साल पहले प्रतिनियुक्ति पर गए थे। अब लौटकर हिमाचल सरकार के पास अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। पुलिस मुख्यालय ने अभी उन्हें कोई जिम्मा नहीं सौंपा है। कुंडू के दो माह छुट्टी पर जाने पर एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था