Ghumarwin News: चिट्टा बेचने के शक में ग्रामीणों ने की दो युवतियों और एक युवक की धुनाई
घुमारवीं(बिलासपुर)। पुलिस थाना घुमारवीं के तहत बल्ली चुवाड़ी गांव में स्थानीय लोगों ने चिट्टा बेचने के शक पर दो युवतियों और एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि एक युवती जो नशा निवारण केंद्र में भी रह कर आई है। उसे बल्ली चुवाड़ी के ग्रामीणों ने एक स्थानीय युवती के साथ घूमते हुए देखा। दोनों की हरकतों से लोगों को शक हुआ कि युवती नशे का सामान लेकर यहां आई है। इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठे हो गए और युवतियों से पूछताछ करने लग गए। दोनों पक्षों में बहस बाजी शुरू हो गई और दोनों ने धौंस दिखानी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि एक युवती जो नशा निवारण केंद्र में भी रह कर आई है। उसे बल्ली चुवाड़ी के ग्रामीणों ने एक स्थानीय युवती के साथ घूमते हुए देखा। दोनों की हरकतों से लोगों को शक हुआ कि युवती नशे का सामान लेकर यहां आई है। इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठे हो गए और युवतियों से पूछताछ करने लग गए। दोनों पक्षों में बहस बाजी शुरू हो गई और दोनों ने धौंस दिखानी शुरू कर दी।
इसी दौरान युवती ने एक युवक को फोन करके वहां बुला लिया। थोड़ी देर बाद युवक कार लेकर वहां पर पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ने गांव में पहुंचते ही लोगों को कार से टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद हंगामा हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों की जम कर धुनाई कर दी। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में ले लिया। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि घुमारवीं-अमरपुर सड़क किनारे इस गांव के साथ लगते सुनसान जंगल नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।
बल्ली स्कूल से आगे सुनसान जंगल में शाम होते ही यहां महफिलें जम जाती हैं। नशे में चूर होने के बाद शरारती तत्व लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। इसके बारे में पहले भी पुलिस अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन वर्तमान में स्थिति आज भी वैसी ही बनी हुई है। यही कारण है कि यहां पर पहले भी कुछ नशा बेचने और करने वाले नशेड़ी पकड़े जा चुके हैं। नतीजा यह है कि यहां आसपास रहने वाले लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां पर कईं बार सड़क किनारे पर नशे के लिए प्रयोग में लाई गई सिरिंज और खाली बोतलों के ढेर मिलते रहते है। वहीं डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि इस मामले में दो युवतियां और एक युवक को पुलिस थाना घुमारवीं में लाया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।