सामुदायिक अस्पताल भराड़ी में आयोजित हुआ आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला
Type Here to Get Search Results !

सामुदायिक अस्पताल भराड़ी में आयोजित हुआ आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला

Views

सामुदायिक अस्पताल भराड़ी में आयोजित हुआ आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला

 25 नवम्बर को सामुदायिक अस्पताल भराड़ी में प्रधानमंत्री आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मेले में लगभग 445 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमें अस्थि रोग डॉक्टर रोहित राणा के पास 130 मरीज, औषधि विशेषज्ञ डॉ अतुल शर्मा ने 120 मरीज ,चर्म रोग के विशेषज्ञ डॉ नीता के  पास 85 मरीज ,स्त्री रोग के 40 , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनंदन ने 30, आंखों के 25 और दंत रोगों के 15 मरीजों के  स्वास्थ्य की जांच की गई। 


इसके साथ ही नई दिशा केंद्र में 15 लोगों की काउंसलिंग की गई,  70 आभा कार्ड बनाए गए ,बीपी शुगर के 445 लोगों की जांच की गई क्षय रोग निवारण कार्यक्रम  के अन्तर्गत 50 लोगों की काउंसलिंग की गई तथा चार लोगों के बलगम के नमूने लिए गए ,एचआईवी एड्स के लिए 65 लोगों की काउंसलिंग की गई तथा उनके खून की जांच की गई, खंड स्वास्थ्य  शिक्षक ने लोगों को टीकाकरण, स्क्रब टायफस , आयोडीन , गैर संचारी संचारी रोग रोग,सहारा योजना के बारे में जानकारी दी,भावबताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उनके नजदीकी स्वास्थ्य केदो पर करवाई जा रही है उन्होंने लोगों से आह्वान किया की सभी अपनी अभय आईडी बनवाये तथा इसके साथ 2024 तक हिमाचल को टीवी मुक्त करने के लिए जो अभियान चलाए जा रहे हैं


उसमें 1000 की जनसंख्या पर 30 लोगों के बलगम के नमूने लिए जाएंगे तथा जिस पंचायत में एक या कोई भी टीवी का मरीज ना मिलने मिलने पर उसे पंचायत को टीवी फ्री पंचायत घोषित करके उचित इनाम दिया जाएगा स्वास्थ्य शिक्षक लीला शर्मा ने लोगों को टीकाकरण स्क्रब टायफस आयुष्मान भारत सहारा योजना गैर संचारी रोग सीजन इनफ्लुएंजा आदि बीमारियों के बारे में जागरूक किया, वहऔर संबंधित बीमारियों की शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई इस मेले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी के डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग घुमारवीं  की टीम,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,CHO स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad